पैसे से कभी शांति नहीं मिलती : गुप्ता

हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवाल:  तरसेम नगर स्थित बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर में 28वीं पैदल यात्रा देर रात मंदिर प्रांगण से लुधियाना के लिए रवाना हुई। यह पैदल यात्रा 1 जनवरी को लुधियाना स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में पहुंचेगी। पैदल यात्रा के रवाना होने से पहले मंदिर प्रांगण में कोरोना नियमों का पालन करते हुए सत्संग का आयोजन किया गया व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंदिर प्रबंधक राम चरण गुप्ता ने कहा कि अच्छे कर्म करो, फल की चिंता मत करो, हमारे किए कर्मों का फल भगवान अवश्य देगा। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्म करने वालों का ही आज है और कल भी उन्हीं का ही होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि पैसे से कभी शांति नहीं मिलती, अगर पैसे से शांति मिलती तो ​फिर धनवान लोगों के पास ही शांति होती। उन्होंने कहा कि मन को पवित्र करो, जिनका मन साफ होता है, भगवान भी उनसे खूब प्रसन्न् होते हैं। रामचरण गुप्ता ने कहा कि शुद्ध कमाओ—शुद्ध खाओ। उन्होंने कहा कि बुरी नीयत, धोखाधड़ी व झूठ से बचो। जिंदगी में कोई ऐसा गलत कार्य न करो जिससे कि बाद में पछताना पड़े। उन्होंने कहा कि हम अच्छे कर्म करेंगे तो भगवान हमारे पास रहेंगे और यदि हम बुरे कर्म करेंगे तो हमें खुद भुगतना पड़ेगा।  श्री गुप्ता ने ने कहा कि परमात्मा की भक्ति हमें सही मार्ग पर चलना सिखाती है, वहीं हमारे मन के अंदर गलत विचारों को भी आने से रोकती है। श्री गुप्ता ने कहा कि जीवन में आलस्य को नजदीक न आने दें। आलस्य जीवन को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि जीवन में मेहनत करते हुए सही मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं होता। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान असंभव है, इसलिए हमें अपने जीवन में गुरू अवश्य धारण करना चाहिए और गुरुजनों का आदर करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि हमें कभी अहंकार नहीं करना चाहिए।

  नववर्ष पर लुधियाना पहुंचेगी पैदल यात्रा

सत्संग के बाद  मंदिर प्रबंधक राम चरण गुप्ता के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति तरसेम नगर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण से लुधियाना के लिए रवाना हुई पैदल यात्रा सत्संग-कीर्तन करती हुई हिसार, बरवाला, उकलाना, टोहाना, मूनक, लहरा गागा, सुनाम, संगरूर, धुरी, मलेर कोटला, डेलो रंगिया होते हुए लुधियाना स्थित बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में 1 जनवरी को पहुंचेगी। लुधियाना मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर भगत संजीव कुमार जी श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि पैदल यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जोश है। श्री गुप्ता ने बताया कि पैदल यात्रा में पुरूषों के साथ-साथ महिला व बच्चे भी शामिल हैं।