हिसार बस अड्डे की दुकानों पर विभागीय नियमों के अनुसार नहीं बिक रहा सामान, आदेशों के बावजूद अवैध सामान की बिक्री व अवैध हॉकरों पर नहीं लग रही रोक

हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः  राज्य परिवहन के हिसार बस अड्डे पर स्थित दुकानों व खोखों पर इन दिनों अवैध हॉकरों की भरमार है। यही नहीं, दुकानों व खोखों पर विभागीय नियमों के अनुसार सामान बेचे जाने की बजाय दुकानदार एक—दूसरे की रंजिश में एक—दूसरे का सामान बेचने में व्यस्त है और विभागीय अधिकारी आंखे मूंदे हुए हैं। इसी तरह के एक मामले में बस अड्डे का एक ठेकेदार पिछले तीन साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है कि दुकानों पर नियमों के अनुसार सामान बिकवाया जाए, लेकिन अधिकारियों की कार्यवाही आदेशों व जांच से आगे नहीं बढ़ी।
ठेकेदार कुनाल चौधरी ने बताया कि वह पिछले तीन साल से अधिकारियों के चक्कर लगा—लगाकर तंग आ चुका है लेकिन अधिकारी इसे दुकानदारों का आपसी मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। अधिकारियों से बार—बार एक ही अपील की जाती है कि वे विभागीय पॉलिसी के अनुसार हर दुकानदार से सामान बिकवाना सुनिश्चित करवाए लेकिन अधिकारी ऐसा कर नहीं पा रहे हैं, पता नहीं उनकी मजबूरी क्या है। कुनाल के अनुसार बस अड्डे पर अवैध सामान की बिक्री बंद करवाने बारे महाप्रबंधक की ओर से वर्ष 2018 में आदेश जारी किये गए थे, जो तीन वर्ष बाद तक आज भी लागू नहीं हुए।
कुनाल ने बताया कि दुकानों पर नियमों के अनुसार सामान बिकवाना विभाग के अधिकारियों का काम है लेकिन वे न जाने किस दबाव में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा बस अड्डे पर अवैध हॉकरों की भी भरमार है, जिनको हॉकर रखने की अनुमति नहीं है वे भी हॉकर रखे हुए हैं और अधिकारियों को बार—बार अवगत करवाने के बावजूद वे इन अवैध हॉकरों पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस बारे अधिकारियों के अनेक बार चक्कर लगा चुके हैं लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। यदि अधिकारियों ने बस अड्डे की दुकानदारों पर विभागीय नियमों के अनुसार सामान बिकवाना सुनिश्चित नहीं किया तो घाटे के चलते वे दुकानें बीच में ही छोड़ने को मजबूर होंगे और इससे रोडवेज को होने वाले नुकसान के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेवार होंगे।