हिसार] राजेन्द्र अग्रवालः वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने आरोप लगाया है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सुशासन के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो सरकार की गलत व जनविरोधी नीतियों से परेशान न हो, लेकिन सरकार सुशासन का ढिंढोरा पीटकर परेशान जनता के जख्मों पर नमक छिडक़ रही है।
वजीर सिंह पूनिया ने सरकार से सवाल किया कि आखिर किस बात का सुशासन बताया जा रहा है। किसानों को पहले यूरिया नहीं मिली, बाद में डीएपी का संकट आ गया, मंडियों में फसलों के उचित भाव नहीं मिल रहे, परिवार पहचान पत्र की आय के नाम पर बुजुर्गों का सम्मान भत्ता काटकर उन्हें परेशान किया जा रहा है वहीं बिगड़ती कानून व्यवस्था से हर कोई परेशान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व भाजपा-जजपा के अनेक नेता अपनी सरकार को किसान हितैषी बता रहे हैं, लेकिन यह सरकार पूरी तरह से न केवल किसान विरोधी बल्कि हर वर्ग की विरोधी साबित हुई है।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार में भ्रष्टाचार पूरी तरह से हावी है। हर भर्ती व परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं वहीं एचसीएस व आईएएस अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं और ऐसा संभव नहीं है कि अधिकारी ऊपरी शह के बिना बड़े-बड़े भ्रष्टाचार करने की हिमाकत कर सकें। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी को चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी बताते हैं लेकिन कितना बड़ा अंतर है कि चौ. देवीलाल ने तो बुजुर्गों का सम्मान भत्ता लागू किया था वहीं दुष्यंत चौटाला के सहयोग वाली सरकार इस सम्मान भत्ते को बंद करके बुजुर्गों का अपमान कर रही है जो निंदनीय है।