सौर ऊर्जा आधारित सबमर्सिबल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः  राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा आधारित सबमर्सिबल कनेक्शन किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर देने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार द्वारा 3 से 10 हॉर्स पावर तक के कनेक्शन 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से प्रदेश के किसानों को 8 हजार 600 सोलर पंप अनुदान पर देने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग द्वारा आवेदनकर्ताओं को पहले आओ-पहले पाओ स्कीम के आधार पर लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत संबंधित किसानों को सभी उपकरणों पर 75 फीसदी अनुदान मिलेगा। उन्होंने बताया कि जितने हॉर्स पावर का सोलर कनेक्शन चाहिए, उसका आवेदन करने के बाद कुल राशि से अनुदान काटने के बाद शेष राशि जमा करवानी होगी। किसान  कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन कर सकते हैं। जिन क्षेत्रों में पानी का लेवल ऊंचा है और डीजल इंजन के माध्यम से किसान सिंचाई करते हैं, उनको सोलर पंप लगवाने से डीजल इंजन से छुटकारा मिलेगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सबमर्सिबल पंप लगवाने से छोटे किसानों को बहुत फायदा होगा तथा बिजली पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के नाम बिजली कनेक्शन अपलाई या पहले से कनेक्शन नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोलर कनेक्शन उन्ही किसानों को दिए जाएंगे, जो किसान सूक्ष्म सिंचाई, टपका सिंचाई तथा फव्वारा सिंचाई से कार्य करते हों। सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय परिवार पहचान पत्र, बैंक पास बुक, जमाबंद की नकल, जमीन का नक्शा तथा शपथ पत्र साथ में संलग्न करना अनिवार्य है।