हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए यूनिक आईडी का पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।
सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक शीघ्र अपना पंजीकरण करवाएं। श्रमिकों के लिए चलाई जा रही पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीडीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ई-श्रम कार्ड के तहत मिलेगा। पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से श्रमिकों का 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रमिक अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर या स्वयं भी register.eshram.gov.in वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकता है। आवेदन के लिए आवेदक के पास अपना आधार
कार्ड, बैंक खाता की कॉपी और मोबाईल नंबर जो आधार नंबर से जुड़ा हो,
इत्यादि दस्तावेज होने आवश्यक है।