हिसार , राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि यदि आप लक्ष्य निर्धारित कर अपनी मंजिल हासिल करने के लिए सर्वस्व समर्पित कर दें, तो कोई भी बाधा आपका रास्ता नही रोक सकती। वे रविवार को गांव किरतान में ईच वन टीच वन संस्था के संयोजक एवं प्राध्यापक प्यारेलाल को महामहिम राष्टपति रामनाथ कोविंद द्वारा श्रेष्ठ कर्मचारी राष्टरीय पुरस्कार दिए जाने पर आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। किरतान ग्रामवासियों तथा पूर्व छात्र संघ की ओर से राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह के दौरान प्राध्यापक प्यारेलाल का अभिनन्दन करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि दिव्यांगता के बावजूद प्राध्यापक प्यारेलाल ने यह साबित कर दिया कि हौंसला बुलंद हो तो कोई भी बाधा आपको लक्ष्य तक पहुंचने में नहीं रोक सकती।
गौरतलब है कि प्राध्यापक प्यारेलाल अभी तक लगभग 1800 महिला-पुरुषों को साक्षर कर चुके हैं। इसके अलावा वे अनेक सामाजिक अभियानों से जुड़े हैं और उन्होंने बुराईयों को समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। एक सडक़ दुर्घटना के बाद व्हीलचेयर पर रहकर भी उन्होंने ईच वन टीच वन संस्था बनाई और न केवल लोगों को साक्षर किया बल्कि अनेक सामाजिक अभियान भी चलाए। समारोह में हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, प्राचार्य वीना तनेजा, शेरसिंह, विनोद राजेरा, मुकेश कुमार, रोहताश रेपसवाल, राजेश शास्त्री, संदीप कुमार, परमजीत कामिया, रेणू शर्मा, सुदेश कुमारी, कपिल सिंह, राजबीर सिंह सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।