ग्रामीणों ने किया सुलतानपुर—उमरा रोड जाम, बिजली कनेक्शन गांव की लाईन से काटकर खेतों की लाईन में करने का

हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः सुलतानपुर, उमरा व अन्य अन्य गांवों की ढ़ाणियों में रहने वाले लोगों के बिजली कनेक्शन गांव की लाईन से काटकर खेतों की लाईन में कर देने के रोषस्वरूप अनेक गांवों के लोगों ने सुलतानपुर—उमरा रोड जाम कर दिया। लंबे समय तक रहे जाम के बाद बिजली अधिकारियों ने कनेक्शन वापिस ग्रामीण लाईन से करने का आश्वासन दिया, तब ग्रामीणों ने जाम हटाया।

सुलतानपुर, उमरा, मुजाहदपुर, कंवारी व अन्य गांवों के खेतों में रहने वाले लोगों ने कहा कि उनके कनेक्शन गांव की लाईन से थे लेकिन दो दिन पहले बिजली निगम ने ये कनेक्शन गांव की लाईन से हटाकर खेतों की लाईन से जोड़ दिये हैं। मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी भी पहुंचे और ग्रामीणों की मांग को जायज बताया। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से टेलीफोन पर बात करके समस्या का समाधान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने दो—दो लाख रुपये अपनी जेब से लगाकर लाईन खींचकर ये कनेक्शन लिए थे लेकिन अब बिजली निगम ने उनके कनेक्शन बदल दिये जो गलत है। किसानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सुल्तानपुर—उमरा रोड को जाम कर दिया। मौके पर प्रशासनिक व बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। ग्रामीणों की बात सुनते हुए बिजली अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनके कनेक्शन वापिस ग्रामीण लाईन से जोड़ दिए जाएंगे। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

मनोज राठी ने इस अवसर पर कहा कि आज हर किसी व्यक्ति को कोई भी काम करवाने के लिए सड़क पर बैठना पड़ता है, आंदोलन करना पड़ता है जो गलत है। वोट लेने के बाद सत्ताधारी दल आम जनता की तरफ देखता भी नहीं और ऐसे में आम आदमी, गरीब आदमी जाए तो जाए कहां। पूरा ग्रामीण क्षेत्र सरकार की नीतियों से परेशान है, पूरा शहरी क्षेत्र सरकार की नीतियों से परेशान है। सरकार के पास न नीयत है और न ही नीति है। भाजपा—जजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल है और समय आने पर यही ग्रामीण लोग इनका इलाज करेंगे।