राज्यमंत्री अनूप धानक गांव राजली में कहा, हल्के के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी

हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः  हरियाणा के श्रम-रोजगार एवं पुरातत्व-संग्रहालय राज्यमंत्री अनूप धानक शनिवार को गांव राजली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गांव में सामुदायिक केंद्र, पुस्तकालय भवन तथा धानक चौपाल का उदघाटन करने के पश्चात उन्होंने खुला दरबार लगाकर आमजन की समस्याएं भी सुनी और उनके निपटान की दिशा में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के अभी तक के कार्यकाल में उकलाना हल्के में अनेक विकास परियोजनाओं को पूरा किया गया है और बहुत सी परियोजनाओं पर जल्द ही कार्य आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि उकलाना हल्के के विकास में कोई कोर-कसर नहीं रहने दी जाएगी। राज्यमंत्री ने कहा कि गांव राजली के निवासियों ने सदा ही उनका बढ़-चढक़र साथ दिया है, जिसे वे कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल के सिद्घांतों पर चलते हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेशवासियों की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उकलाना हल्के में भी विकास कार्यों को लेकर वे पूरी तरह से सजग हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अभी तक के कार्यकाल में अनेक अनुठे कार्यक्रम व योजनाओं को लागू किया है, जिनके सफल क्रियान्वयन से आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। विशेषकर वंचित वर्ग के लोगों को आगे बढऩे के समान अवसर शामिल हो रहे हैं।  इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र कुमार, जजपा राष्टï्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, कृष्ण राठी, उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, उकलाना हल्का अध्यक्ष अनिल बालकिया, अमर सिंह बूरा, जयसिंह राजली, मास्टर बलराज खैरी, शमशेर सिंह, धर्मपाल, पूर्व सरपंच रामफल, शिवलाल, सरजू तथा होशियार सिंह बिठमड़ा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।