हिसार, राजेन्द्र अग्रवाल: पशुपालकों की आय में वृद्धि के लिए ज्यादा दूध देने वाले उत्तम नस्ल के पशु उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने वीरवार को लुवास व केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र में चल रहे शोध कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने लुवास स्थित इन विट्रो फर्टिलाइजेशन लैब का निरीक्षण करते हुए कहा कि पशुपालकों को ज्यादा दूध देने वाले उत्तम नस्ल के पशु के सीमन उपलब्ध करवाए जाए, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर निदेशक डॉ प्रवीन गोयल ने उन्हें आधुनिक तकनीकों के बारे में अवगत करवाया। इसके पश्चात केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र में पहुंचे कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने निदेशक डॉ टीकेे दत्ता से क्लोनिंग को लेकर किए जा रहे शोध कार्यों की जानकारी प्राप्त की। कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने क्लोनिंग द्वारा जन्मे एम-29 सांड/कट्ïडों को भी देखा। उन्होंने किसानों को इस उत्तम नस्ल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान में खड़े बरसाती एवं शहर की ड्रेन व सीवरेज के गंदे पानी की निकासी बारे जरूरी हिदायत दी। उन्होंने संस्थान में चल रहे राष्ट्रीय स्तर की थर्मल इमेजिंग प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं से सीधी बातचीत की और तकनीक व कृषि उपयोगिता के बारे में विचार-विमर्श किया।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने निदेशक डॉ टीके दत्ता को निर्देश दिए कि भिवानी में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय पशु मेले में क्लोन कट्ïडों का प्रदर्शन किया जाए, ताकि पशुपालकों को इस नई तकनीक के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। इस अवसर पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बी आर कंबोज, विभागाध्यक्ष डॉ सज्जन सिंह, हांसी के एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत, कृषि विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट, पशुपालन विभाग के उप-निदेशक डॉ श्रीभगवान, डॉ पीसी लेलर, डॉ प्रेम सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।