हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने बताया कि व्यापार मंडल का राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 26 दिसंबर 2021 को सरस्वती विद्या मंदिर, सफीदों में होगा। जिसमें व्यापार मंडल के प्रदेश के सभी प्रतिनिधि भाग लेंगे। केंद्र सरकार द्वारा नव वर्ष 1 जनवरी 2022 से कपड़े, रेडीमेड कपड़े व फुटवेयर पर जो जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया जा रहा है, उस पर गंभीरता से मंथन किया जाएगा। सम्मेलन में इसके अलावा जीएसटी में भारी भरकम बढ़ोतरी, प्रदेश में दिन-प्रतिदिन व्यापारियों के साथ हो रही लूटपाट, फिरौती, हत्या, चोरियों, प्रदेश में बढ़ता भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई व छोटे दुकानदारों पर ई-कॉमर्स व एमएनसी की मार, सब्जी व फल पर 2 प्रतिशत मार्केट फ्रीस लगाने, धान पर 1 प्रतिशत से 4 प्रतिशत मार्केट फ्रीस करने आदि सभी मुख्य समस्याओं पर विचार किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने बताया कि इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के प्रदेश के प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे।