मथुरा, जय कृष्णा पांडेय: न्यायालय के आदेशों पर पकड़ी गई शराब का थाना गोवर्धन पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कराया गया विनष्तिकरण हम आपको पूरा मामला बताते चलें कि 145 मुकदमों में पकड़ी गई 2000 बी एल शराब को सुनसान क्षेत्र में ले जाकर जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर जिसका विनष्तिकरण कराया गया इस मौके पर आबकारी विभाग की पूरी टीम एवं थाना गोवर्धन पुलिस तथा न्यायालय के द्वारा चयनित अधिकारियों की मौजूदगी में इस शराब का विनष्तिकरण कराया गया हम आपको यह भी बता दें कि यह सारी शराब जहरीली बताई जा रही है जिससे कि किसी आम इंसान को कोई भी नुकसान ना पहुंचे तथा शराब माफिया इसका उपयोग दोबारा से ना कर सकें जिसके कारण इसका विनष्तिकरण किया गया है इसकी जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने मीडिया की टीम को बताया।