मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए औद्योगिक इकाइयों, ढाबों एवं दुकानों पर छापेमारी करें अधिकारी : उपायुक्त

हिसार, राजेन्द्र अग्रवाल :  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा को जिले में बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए औद्योगिक इकाइयों, ढाबों एवं दुकानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला बाल श्रम चौकसी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से औद्योगिक इकाइयों, ढाबों एवं दूकानों आदि पर काम करवाना कानून अपराध है। बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए जिला टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि बाल श्रम से संबंधित सूचना बाल हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है।

सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि जिले में बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए औद्योगिक इकाइयों एवं ढ़ाबों पर समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। गत मास के दौरान बाल श्रम से संबंधित अनियमितताओं में सनलिप्त पाए जाने पर 2 व्यक्तियों के विरूद्घ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।

इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र शर्मा, जिला बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन डॉ मीना, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, एचएसआईआईडीसी से रविंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, कुलदीप शर्मा, पूनम आदि उपस्थित थे।