हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः बालसमंद रोड स्थित गुरूकुल आर्यनगर संस्कृत विद्यापीठ का 57वां वार्षिक महोत्सव बुधवार से आयोजित किया जाएगा। गुरूकुल के मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक महायज्ञ व उपदेश होंगे, वहीं 23 दिसंबर को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक महायज्ञ व उपदेश तथा 11 बजे से दोपहर एक बजे तक भजनोपदेश व व्याख्यान होंगे। इसी तरह 24 दिसंबर के नौ बजे से 11 बजे तक महायज्ञ तथा उपदेश तथा 25 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस समारोह का समापन 25 दिसंबर को शाम पांच बजे शांति पाठ के साथ होगा।
एडवोकेट खोवाल ने बताया कि 25 दिसंबर को दयानंद मठ दीनानगर से स्वामी सदानंद जी सरस्वती की पावन उपस्थिति में अमृत महोत्सव सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्यातिथि डिप्टी स्पीकर चौधरी रणबीर सिंह गंगवा व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति पालाराम करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुरेंद्र पूनिया, चंद्राराम गुरी, रणसिंह एसडीओ, वेदप्रकाश आर्य, सेठ तिलक जैन व प्रमुख समाजसेवी राजेंद्र गावडिय़ा शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 22 से 25 दिसंबर तक होने वाले इस उत्सव में स्वामी सदानंद जी सरस्वती, स्वामी आदित्यवेश जी सरस्वती, डॉ प्रमोद योगार्थी, बहन सुनीता, बलजीत सिंह आर्य, सुनील शास्त्री, डॉ राजबीर सिवाच, डॉ मुकेश कुमार, डॉ दयानंद, डॉ शीशुपाल, डॉ सोमबीर, मधुर गायिका कल्याणी आर्या, रामकुमार आर्य सहित अन्य वैदिक विद्वान व आर्य भजनोपदेशक व्याख्यान करेंगे। उन्होंने बताया कि यज्ञ के ब्रह्मा इंद्रदेव शास्त्री होंगे और यज्ञ व्यवस्थापक गुरूकुल के अधिष्ठाता रमेश कुमार शास्त्री होंगे। मंत्र पाठ गुरूकुल के ब्रह्मचारी करंगे। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को गुरूकुल के प्रधान एवं सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद जी सरस्वती ध्वजारोहण करेंगे। वेद प्रचार सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि आर्यसमाज नागोरी गेट के प्रधान चौधरी हरिसिंह सैनी होंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नरेंद्र पाल मिगलानी व धर्मवीर शिरकत करेंगे। योग सम्मेलन व व्यायाम प्रदर्शन की अध्यक्षता सेठ राजकुमारआर्य करेंगे। इसमें मुख्यातिथि बलवान शास्त्री होंगे। इस दौरान गुरूकुल के ब्राह्मचारी राकेश कुमार शास्त्री के निर्देशन में मनोरम व्यायाम प्रदर्शन करेंगे। एडवोकेट खोवाल ने बताया कि इस अवसर पर गुरूकुल के मानद कुलपति आचार्य रामस्वरूप शास्त्री का अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान न्यास प्रधान रामरिछपाल आर्य, संरक्षक सेठ जगदीश प्रसाद आर्य, सेठ राजकुमार आर्य, कार्यकारी प्रधान रामकुमार आर्य, उपप्रधान अजय बत्रा, मंत्री लाल बहादुर खोवाल, प्रबंधक कर्नल ओमप्रकाश एडवोकेट, उपमंत्री सत्यप्रकाश मित्तल, कोषाध्यक्ष इंद्रदेव शास्त्री, शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर मलक, कुलपति आचार्य रामस्वरूप शास्त्री ,मुख्यधिस्ठाता मानसिंह पाठक, दीपकुमार आर्य, जोगेंद्र सिंह, प्रबंधक सुरेश कुमार भाणा व रमेश कुमार सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।