हिसार, राजेन्द्र अग्रवाल: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती द्वार के नजदीक स्थित बोटेनिकल गार्डन में आम जन के लिए 21 दिसंबर को गुलदाउदी फूलों के शो का आयोजन किया जाएगा जो 23 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन एग्री टूरिज्म सेंटर, वनस्पति एवं पादप विज्ञान विभाग, एचएयू सामाजिक कल्याण सोसायटी, और भू-दृश्य इकाई सरंचना के सहयोग से किया जाएगा।
ये होंगी प्रतियोगिताएं, नि:शुल्क होगा पंजीकरण
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के वनस्पति एवं पादप विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. के.डी. शर्मा ने बताया कि इस दौरान फूलों, मेहंदी रचाओ, पेंटिंग प्रतियोगिता, ड्राइंग व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी और इनकेलिए उसी दिन नि:शुल्क पंजीकरण प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक होगा। इसके लिए 21 दिसंबर को स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ऑन स्पॉट ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता होगी जिसमें जूनियर गु्रप(7 से 12 वर्ष), सीनियर गु्रप (12 से 17 वर्ष) और कॉलेज गु्रप शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा 22 दिसंबर को पौधों के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा होगी जिसमें गमले में लगे गुलदाउदी, पत्ते वाले, गेंदे, फे्रश फ्लॉवर सजाना आदि होगा। इसी प्रकार 23 दिसंबर को रंगोली प्रतियोगिता होगी जिसमें स्कूल व कॉलेज के दो गु्रप बनाए जाएंगे। इन सबके लिए पंजीकरण नि:शुल्क होगा और नियम व शर्तों की अधिक जानकारी के लिए विभागाध्यक्ष व उनकी टीम से उनके मोबाइल नंबर 94163-97543, 98961-40705, 70113-71330, 94660-18199 व 79885-08895 पर संपर्क किया जा सकता है।