इस साल भी बांगिओ समाज बंगलुरु कर्नाटक वासियो के हृदय को छू लिए

बंगलुरु , तारक नाथ भट्टाचार्जी :   ४ दिसंम्बर सनिवार को कर्नाटक के राजधानी बंगलुरु के गांधी भवन मे बांगिओ समाज बंगलुरु ने विजइ सममिलनी के माध्यम से समाज सेवा जैसे कार्य तथा बंगलुरु के विभिन्न बंगाली दुर्गा पूजा के कमेटी के सदस्य को सादर सम्मान से सम्मानित किए एवं समाज सेवा के साथ जुड़े हुए व्यक्तिओ को प्रेरण दिए। 

बेंगलूरु के म.प श्री पी .सी मोहन (Sri P C Mohan: member of parliament) ने दिए को प्रज्वालित कर इस समारोह का उदघाटन किया और बांगिओ समाज के  प्रेसिडेंट श्री सौरभ मुखर्जी ने उनका सहायोग किया। 

इस समारोह के मूल उदेश्य के बारे में पूछने पर श्री सौरव मुखर्जी ने कहा कि इस समारोह के ४साल पूरे हुए हैं और भारत के ७ राज्य में यह फैली हुई है। यह ७ राज्य कुछ इस प्रकार है: पंजाब, नोएडा, त्रिपुरा, असम, कोलकाता, महाराष्ट्र एवम करना टक। ये सभी अपनी अपनी जगह पर समाज के भलाई मे  निरंतर कार्यरत है।