मुरैना, मध्यप्रदे, धर्मेन्द्र गौड: सबलगढ़ जनपद पंचायत मैं पदस्थ ब्लॉक समन्वयक परियोजना अधिकारी सत्येंद्र यादव एवं उपयंत्री गौरव जैन के खिलाफ लंबित भ्रष्टाचार संबंधित शिकायतों पर सेवा समाप्ति के लिए सबलगढ़ जनपद सीईओ ने 7 अक्टूबर को सेवा समाप्ति के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर अभिमत मांगा था वही इन पर कार्रवाई करने के लिए लिखा था पत्र में उपयंत्री द्वारा की जा रही वित्तीय लापरवाही व विभाग की बैठकों से अनुपस्थित रहकर अधिकारियों के आदेशों का पालन ना करने का जिक्र भी किया गया लेकिन इस मामले में अभी तक इन कर्मचारियों को सबलगढ़ जनपद पंचायत से नहीं हटाया गया है ना ही इन कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर अपने मूल पद पर पहुंचाया गया इस बात को लेकर समाजसेवियों ने इन कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद भी विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र के समाजसेवियों ने जनपद कार्यालय परिसर मैं शुरू किया सत्याग्रह और कहा कि इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर विभाग तीन दिवस के भीतर कार्रवाई करें अन्यथा हम जिला पंचायत कार्यालय पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करने को मजबूर होंगे। जनपद पंचायत सीईओ संगीता शर्मा का कहना है किहमने इन दोनों अधिकारियों का प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत मुरैना को भेज दिया है वहां से जैसा निर्देश मिलेंगे उसे साल से कार्रवाई की जाएगी कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों को करनी है