पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने पर जाम करेगे एयरपोर्ट रोड: बाबा लखा रामूवाला

अमृतसर, पंजाब, गुरप्रीत सिंह प्रीत: बाबा लखा रामू वाल पंजाब अध्यक्ष की अध्यक्षता में गुरु ज्ञान नाथ वाल्मीकि धर्म समाज की विशेष बैठक हुई। जिसमें बाबा लखा ने बताया कि गांव संतुनंगल में हुए झगड़े में परमजीत कौर की पत्नी गुरमीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। झांदेर थाने की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर नाटकीय ढंग से पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने कहा कि थाना झांदेर द्वारा पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज मामले में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार का कहना है कि विवाद वाली जगह पर उनके परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे। उनके पास पुख्ता सबूत हैं। बाबा लखा रामूवाल ने कहा कि इससे साबित होता है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सात दिनों के भीतर पीड़िता के खिलाफ मामला खारिज नहीं किया गया तो वाल्मीकि समुदाय इसका कड़ा विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो एयरपोर्ट रोड जाम कर दिया जाएगा और गुरु ज्ञान नाथ वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर करण अजनाला, सरवन सिंह चिचा, लवदीप सिंह नारायणगढ़ आदि उपस्थित थे।