गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, दिब्यान्शु सिंह: भाटपार रानी इकाई का शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह भाटपार रानी तहसील के सभागार में आज संपन्न हुआ। वरिष्ठ पत्रकार रामदरश गुप्त जी की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाटपार रानी के ब्लाक प्रमुख श्री व्यास यादव थे। विशिष्ट मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी जटाशंकर सिंह तथा विशिष्ट अतिथियों में सुलह अधिकारी, चंद्रचूड़ तिवारी, पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वामित्र मिश्रा लियाकत अहमद राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गोपेश कुमार राष्ट्रीय सचिव श्रीराम शर्मा राष्ट्रीय सलाहकार डॉ तनवीर आलम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष वरनवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ शिवकुमार केंद्रीय सदस्य मनोज सिंह चौहान जिला प्रभारी अनवर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश जैसवाल जिला महासचिव राम प्रताप पांडे उपस्थित रहें अन्य अतिथियों में भाटपार रानी के उपजिलाधिकारी श्री ध्रुव शुक्ला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भाटपार रानी विजय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
पत्रकारिता सम्मान समिति, भाटपार इकाई के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया गया तथा शॉल और शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कुछ अलग-अलग चैनलों से आए पत्रकार बंधु भी शॉल और पदक से सम्मानित किए गए। जिनमें दैनिक आज के भाटपार रानी वेद प्रकाश तिवारी ने अपने संबोधन के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। बदलते परिवेश में पत्रकारों की जिम्मेदारियां और उनकी मूल्यों ऊपर चर्चा की। तत्पश्चात पत्रकार एकता समन्वय समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को जिनमें राष्ट्रीय तहसील अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, तहसील संरक्षक डॉ वेद प्रकाश तिवारी, तहसील प्रभारी प्रकाश गुप्ता, विमलेश यादव, सह तहसील प्रभारी संजय गुप्ता, तहसील उपाध्यक्ष तबरेज आलम, तहसील उपाध्यक्ष दुर्गेश्वर सोनी, खालिद अनवर तहसील महामंत्री राजेश सिंह, अफजल अंसारी तहसील संगठन मंत्री, डॉ दिलीप बरनवाल, तहसील कोषाध्यक्ष, प्रभारी दीपक साव, ऋषि कांत सिंह मौर्या आदि सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वामित्र मिश्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और अपने उदघाटन भाषण में पत्रकारों की जिम्मेदारियों से और उनकी कठिनाइयों से सबको अवगत कराया। कार्यक्रम का संबोधन बारी-बारी से सभी अतिथियों ने किया पत्रकार एकता समय समिति भाटपार रानी तहसील इकाई के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्त ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष रामदरश गुप्ता ने किया तथा शानदार संचालन उदय नरायन सिंह सम्यक ने किया।