हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: भारतीय जनता पार्टी के मिलगेट मंडल अध्यक्ष राजपाल नियाणा ने मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। जिला प्रभारी डा. ओमप्रकाश पहल व जिला प्रधान कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र से विचार-विमर्श के बाद घोषित इस कार्यकारिणी में चार उपाध्यक्ष, दो महामंत्री व पांच सचिव सहित अन्य पदाधिकारी बनाए गए हैं। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि मंडल अध्यक्ष राजपाल नियाणा द्वारा घोषित कार्यकारिणी में राहुल सरपंच, बनवारी लाल, बिन्द्र जुगलान व सुनीता देवी को उपाध्यक्ष, रामाशंकर व रामपाल को महामंत्री बनाया गया है। इसी तरह देवेन्द्र बैनीवाल, शार्दूल वर्मा, गीता शर्मा, सतीश वाल्मीकि व सुनील वर्मा को सचिव, राममेहर खरकड़ी को कोषाध्यक्ष, सूबेसिंह गुलिया को आईटी सैल व मुकेश कामरा को मीडिया सैल की जिम्मेवारी दी गई है।
राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि ज्योति प्रसाद, सुनील कुमार, राजू शर्मा, प्रेम सागर, बाला गुज्जर, दारासिंह, जॉनी मेहरा, खेमचंद, सुरेन्द्र यादव, कृष्ण कालीदेवी, मोहन, अजय कुमार, सतपाल वर्मा, गंगाराम, श्यामलाल, रामकुमार, प्रकाश, सुरेन्द्र, सुभाष बिश्नोई, भजनलाल, राजबीर खटक, होशियार सिंह, सीलू जांगड़ा, नवीन, विजयपाल, रामफल, रणबीर, संजीव, राजकुमार, प्रेम वर्मा व विजय को मंडल कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।