अमृतसर, पंजाब, गुरप्रीत सिंह प्रीत: पंजाब के लोगों जैसी सेवा करने में कोई भी आगे नहीं है। पंजाबी हमेशा सेवा में सबसे आगे रहते हैं। इस तरह एक युवक अमुल्य सेवा लम्बे समय से कर रहा है। वनीत कुमार नामक युवा लडका पिछले लम्बे समय से लाईफ़ केयर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से कई बेटियां को उनकी शादी में चूड़ा और कलीरा पहना कर अमूल्य सेवा कर रहा हैं। इस मौके पर विनीत कुमार ने कहा कि वह इसी तरह से चुडा और कालिरा की सेवा करना जारी रखेंगे और आज भी गांव पठान नांगल में लड़की को चुडा और कालिरा पहना कर अमूल्य सेवा की इस समय चेयरमैन दीपक सूरी, सरपरस्त डा कुंवर विशाल और सचिव कश्मीर सहोता और मनदीप सिंह सभी ने लाईफ़ केयर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी पिछले लम्बे समय से समाज सेवा के कार्य कर रही हैं, इन कार्य में लड़कीयो की शादी, गरीबों को राशन, मैडिकल कैंप, सरकारी स्कूलों में कापियां, बैंग, बूट, सिलाई मशीन अन्य प्रकार की वस्तुयें भेंट करते हैं। इस समय उन्होंने ने लोगों से अपील की के वह उनके साथ आये और कन्धे से कन्धा मिला कर सहयोग दें। इस समय एस के बिन्द्रा, सतनाम सिंह, निशान सिंह, डा पवन कुमार, हरजिंदर सिंह अत्तारी, डॉ. सोदी, सनिता रानी, सीतल आदि उपस्थित थे।