अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल ने डी.प्लान के तहत अधिकारियों को मौके पर विकास कार्यों के सैंपल लेने के दिए निर्देश

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न गावों में डी.प्लान के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मौके पर विकास कार्यों के सैंपल लेने के भी निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने मनरेगा के तहत गांव आर्य नगर में बनाई गई गली के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव हिंदवान व सीसवाला में डी-प्लान के तहत बनाए गए नहरी पानी के नाले, गांव सरसाना में डी-प्लान के तहत बनाए गए पार्क का भी जायजा लिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि डी.प्लान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सिंचाई, सामुदायिक भवन, सडक़े तथा गलियों के निर्माण कार्य करवाए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न गावों में गलियों एवं नालो का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने योजना से जुड़े अधिकारियों को विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री प्रयोग करने के  निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।