अग्रणी बैंक कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक द्वारा मेगा ग्राहक संपर्क कार्यक्रम आयोजित

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: अग्रणी बैंक कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक द्वारा सोमवार को मेगा ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में आर्थिक गतिविधि को गति प्रदान करने के लिए किया गया, ताकि जरूरतमंदों को सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत ऋण आसानी से मिल सके, साथ ही जिले का चहुमुखी विकास हो और रोजगार के नये अवसर भी सृजित किया जा सके। कार्यक्रम में सभी सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक एवं अन्य ने भाग लिया।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक विजय कुमार ने उपस्थित ग्राहक एवं बैंकरों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि स्वयं सहायता समूह, पशु किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इन्फास्ट्रक्चर, पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत ऋण लेने हेतु प्रेरित किया ताकि विभिन्न योजनाओं की सब्सिडी का लाभ उन्हें मिल सके और व्यापार में अधिक से अधिक काम किया जा सके। इस अवसर पर 126 लाभार्थियों को 11.10 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत किए गए। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक भूपेन्दर सैनी, नाबार्ड के सहायक प्रबन्धक ओम पाल, जिला उद्योग केंद्र के उद्योग अधिकारी सतीश कुमार, पशु पालन विभाग के उप निदेशक श्री भगवान, सुनील गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।