न्यूज़ चैनल का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

मथुरा, उत्तर प्रदेश, जय कृष्णा पांडेय: मथुरा बीएसए रोड मथुरा स्थित कार्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि विधिवत पूजन अर्चन के बाद फीता काटकर पुलिस की आवाज न्यूज़ चैनल के नवीन कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। 

उद्घाटन के अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सामाजिक चेतना ही सच्ची पत्रकारिता है और प्रत्येक पत्रकार को निर्भीकता के साथ काम करके समाज की अच्छाइयों को प्रमुखता से दिखाना। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार को सच्चा कर्तव्य पालन करते हुए जनता और शासन और शासन के मध्य एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करना चाहिए जिससे कि अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति की आवाज भी बुलंद हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि चैनल निष्पक्ष रुप से जन समस्याओं एवं पुलिस की खबरों के साथ पत्रकारिता के मूल्यों का निर्वाहन करते हुए बेहद लोकप्रिय साबित होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और युवा उद्योगपति एवं प्रमुख समाजसेवी रंजीत महेश पाठक में कहा कि पत्रकारिता को चौथा स्तंभ कहा जाता है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसका अपना एक विशेष महत्व है पुलिस की आवाज न्यूज़ चैनल पुलिस से संबंधित खबरों के साथ साथ देश में सामाजिक आर्थिक राजनीतिक एवं विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाए जिससे चैनल को जन जन में लोकप्रिय होने में मदद मिलेगी। उ प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा का समुचित ध्यान रखते हुए समाचार का संकलन ठोस और स्पष्टता के आधार पर ही करना चाहिए जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का झंडा बुलंद रहे। मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बैचू सिंह ने कहा चैनल समाज के प्रत्येक वर्ग की आवाज बनकर कार्य करेगा तो निरंतर प्रसिद्धि की ओर अग्रसर होगा। न्यूज़ चैनल कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर समाजसेवी गजेन्द्र शर्मा, युवा भाजपा नेता निश्छल राठौर, सुभाष सैनी जी अशोक आर्य देवेंद्र शर्मा जी अरुण कुमार सोनी मनीष अग्रवाल डोरीलाल गोला शालिनी पाठक रवि वर्मा शिव शंकर शर्मा गोपीनाथ तिवारी विनोद दीक्षित विपुल कुमार सेठ आशुतोष दीक्षित राज ठाकुर जोगेंद्र सिंह अजय अग्रवाल जी गौरव गौरव शर्मा कुंज बिहारी पांडे अशोक सारस्वत प्रेम सिंह यादव समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।