बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उनका सर्वांगीण विकास करना जरूरी : नगराधीश

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल : नगराधीश विजया मलिक ने कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उनका सर्वांगीण विकास करना बहुत जरूरी है। बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं उच्च संस्कार  देकर ही समाज एवं राष्ट्र को मजबूती प्रदान की जा सकती है।

नगराधीश सोमवार को स्थानीय बाल भवन में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। बच्चों के भविष्य को उच्च संस्कार युक्त शिक्षा देकर ही उज्जवल बनाया जा सकता है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की भी प्रशंसा की।

जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में 18 अक्टूबर तक बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में स्केचिंग ऑन दा स्पॉट, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, दीया/कैंडल सजावट, बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, हैंड राइटिंग प्रतियोगिता एवं थाली पूजनध्कलश सजावट शामिल हैं। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद की आजीवन सदस्या कुलदीप सत्यवती, पूर्व मिस इंडिया पूजा आलियान, उप-अधीक्षक सुभाष चंद्र, सहायक इंद्रा सूरज तथा हारे का सहारा संस्था के प्रधान सूरज भी उपस्थित थे।