सांचौर, राजस्थान, तेज सिंह चैहान : किनोवा कि खेती रबी की फसल है किसानों का रुजांन बढ़ रहा इस फसल से किसानों के आय में बढ़ोतरी होगी सांचोर चितलवाना क्षेत्र के भादरणा खिरोड़ी करावड़ी मालियों का गोलिया आकोली कई किसानों ने किनोवा का की खेती की किनोवो को किसानों की भाषा मे सियालु बाजरी कहते है अब फसल पककर तैयार हो चुकी है सभी किसान सरकार से मांग करते है कि फसल मंडी में खरीद करे वह अच्छे दाम मिले किनोवा की खेती को रबी सीजन के दौरान उगाया जाता है। इसका उपयोग गेहूं, चावल, सूजी की तरह किया जाता है। किनोवा की खेती के लिए खेत को अच्छी तरह से 2 से 3 बार जुताई कर मिट्टी को भुरभुरा बना लेना चाहिए। इसके लिए अंतिम जुताई से पहले खेत में 5.6 टन प्रति हेक्टेयर की दर से गोबर में खाद को मिला देना चाहिए।