हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल : कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने केन्द्र व विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारों पर आरोप लगाया है कि वे अपने खिलाफ उठ रही आवाज दबाने के लिए अंग्रेजों वाली नीति पर उतर आई है। यूपी में किसानों को गाडिय़ों से कुचलने व हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा लट्ठधारियों की फौज तैयार करने का आह्वान करना इस नीति का सबसे बड़ा उदाहरण है।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि केन्द्र व विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारों के खिलाफ जनता के हर वर्ग में रोष है। इस रोष की हकीकत को समझकर किसानों व अन्य आंदोलनकारियों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय सरकार आंदोलन को कुचलने की साजिशें रच रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में मंत्री के बेटे द्वारा आंदोलनकारी किसानों को गाड़ी से कुचलने की घटना ने तो अंग्रेजों की लाठी व गोली की नीति को भी पछाड़ दिया है और अब भाजपा की सरकारें आंदोलन को गाड़ी के दम पर दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यूपी में हुआ हादसा व किसानों की मौत दुखदायी है और ऐसी हरकत करने वाले मंत्री के बेटे पर हत्या का केस दर्ज करवाकर मंत्री को भी तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी विरोध की आवाज कुचलने के लिए तरह.तरह के षडय़ंत्र रचते रहते हैं। करनाल में एसडीएम द्वारा किसानों के सिर फोडऩे के आदेश देने की घटना को अभी प्रदेश की जनता भूली भी नहीं है कि मुख्यमंत्री खुद मैदान में कूद पड़े हैं और वे हर इलाके में लट्ठधारियों की फौज तैयार करने का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक व निंदनीय है और केन्द्र सरकार को चाहिए कि वे मनोहर लाल खट्टर को तुरंत प्रभाव से उनके पद से हटाएं और राजधर्म का पालन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही कितने ही आह्वान करें लेकिन जिसने किसान के घर में और किसान माता के पेट से जन्म लिया है वो तो लट्ठ लेकर किसानों के सामने आएगा नहीं और यदि कोई किसानों का गद्दार ऐसा करने की हिम्मत करेगा तो उससे किसान वर्ग व प्रदेश की जनता अपने आप निपट लेगी।