हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: बिश्नोई सभा हिसार के चुनाव को लेकर कुलदीप बिश्नोई के विरोधी गुटों की बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हुई जिसकी अध्यक्षता जय सिंह बिश्रोई ने की। कुलदीप बिश्नोई के विरोधी गुटों की चुनाव के उम्मीदवार को लेकर कोई सहमति नहीं बन रही थी जिसे जयसिंह बिश्नोई ने एकमत करवाकर प्रधान व उपप्रधान पदों पर सहमति करवाई। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए आदमपुर निवासी कृष्ण बैनीवाल के नाम पर सहमति हुई। जयसिंह बिश्नोई ने कृष्ण बैनीवाल के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे तलवण्डी राणा के चान्दीराम पूनिया ने सहमति प्रकट की। साथ ही अपने साथियों से कृष्ण बैनीवाल को प्रधान पद के लिए वोट देने की अपील की। इस प्रस्ताव का अनुमोदन जिला पार्षद व पूर्व सरपंच गांव सदलपुर हंसराज जादूदा ने किया। गौरतलब यह है कि बिश्नोई सभा के चुनाव 28 फरवरी को होने हैं। अब तक के चुनावों में कुलदीप बिश्नोई के समर्थक गुट ही चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार कुलदीप की खिलाफत करने वाले गुटों ने एकजुट होकर जयसिंह बिश्नोई की अध्यक्षता में कृष्ण बैनीवाल के लिए प्रधान पद के नाम पर मोहर लगा दी तथा उपप्रधान के लिए तलवण्डी राणा निवासी रामकुमार ईश्रवाल को सांझा उम्मीदवार माना गया। इस अवसर पर संजय जाणी, हनुमान जाणी पूर्व सरपंच आदमपुर, पालाराम करीर, रामकुमार काकड़, कृष्ण देव पंवार, जगदीश खीचड आदमपुर, जगदीश पूनिया तलवण्डी राणा, परसराम कालीराणा सदलपुर, दलीप तलवण्डी रुक्का, इन्द्र डूडी पूर्व सरपंच रावतखेड़ा, राजेंद्र गोदारा झुम्पा, कृष्ण गोदरा चौधरीवाली, प्रदीप जाणी चिड़ौद, ओमप्रकाश जौहर खैरमपुर, विकास माल, मदन खीचड़ आदि मौजूद थे।