आहार गुजरात द्वारा खानपान के क्षेत्र से जुड़े श्रमिक रसोईया, वेईटर, घाटी ड्राइवर इत्यादि 7100 प्रत्येक को 200000 की प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा की पॉलिसी देने का लिया संकल्प

अहमदाबाद, गुजरात, त्रिलोक सिंह राजपुरोहित : नारायणी हाइट्स मे भाजपा गुजरात सहकोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र भाई शाह की अध्यक्षता में गुजरात भर के होटल, रेस्टोरेंट्स, केटर्स, मिठाई-नमकीन डेरी से जुड़े खाद्य व्यापारियों का सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें आगामी आने वाले त्योहारों में रखने वाली सावधानीया पर परिसंवाद हुआ जिसमें आहार गुजरात के चेयरमैन श्री नरेंद्र सिंह पुरोहित व्यापारियों का स्वागत उद्बोधन किया वह कहां की आप मां अन्नपूर्णा के उपासक हैं, आप पर ही पूरे गुजरात का स्वास्थ्य आधार रखता है, आप आगामी त्योहारों में आरोग्यप्रद वातावरण में शुद्ध और सात्विक खाद्य सामग्री का प्रयोग कर स्वास्थ्य सुखाकारी क्या ध्यान रखेंगे ऐसा हम विश्वास करते हैं। तथा वर्ष भर किए गये सेवायज्ञ की प्रस्तुती रखी कोरोनाकाल मे श्रमिको के भोजन, आवास यातायात की सुवीधाए करना, बंध व्यापार को खुलवाने के लिए मुख्यमंत्रीश्री से बात कर बाजार खुलवाना फीर समय सीमा क्रमशः बढाने की लिए सतत प्रयत्नशील रहना, वही प्रसंग मे संख्या बढाने के लिए भरसक प्रयत्न कियो। वही विश्वास दिलाया की खानपान के व्यापारी को मै कभी परेशान नही होने दुंगा, परंतु गलत करने वालो का साथ भी हम नही देंगे, सरकारी योजनाए का भरपुर लाभ हमारे लोगो को मिले इसके इस हम कार्य करेंगे कीसी भी व्यापारी पर अन्याय नही होने देंगे। 

 गुजरात भाजपा के सह कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र भाई शहा ने कहां की गुजरात के खाद्य व्यापारियों ने उत्तम प्रकार का खाद्य उत्पादन कर गुजरात को खानपान के उत्पादन का प्रथम नंबर प्राप्त करने में आपका ही सहयोग रहा है इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।

 वही नारायणी ग्रुप के मालिक वह इस कार्यक्रम के सहयोगी श्री गोपी राम जी गुप्ता ने आने वाले सभी का स्वागत किया और खुशी जताई की मेरे परिसर में पूरे अमदाबाद भर के खाद्य उत्पादक व्यापारी पधारे हैं उसका मुझे गर्व है, आप सबका स्वागत करते हुए मुझे आनंद होता है उन्होंने एक वरिष्ठ और अनुभवी नागरिक के रूप में सबको सलाह दी कि आधुनिक तकनीकी का उपयोग  अपने व्यवसाय में करें जिससे वे समय के साथ कदम मिला कर आगे सरलता से पढ़ पाएंगे युवा इस बिजनेस में जुड़ पाएंगे।

 गुजरात के डेप्युटी फूड कमिश्नर श्रीमती दीपिका जी चौहान ने कहां की आप गुणवत्ता सभर उत्पाद करते हैं तो कोई सरकारी अधिकारी आपको परेशान नहीं करसकता, लाइसेंस विगेरे लेने में कोई समस्या आती हो सीधा हमारा संपर्क करें हम पूर्ण सहयोग करेंगे, परंतु मिलावट करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे क्योंकि हमें गुजरात की शाख बढ़ानी है !

 हिंदू आध्यात्मिक संघ के श्री नारायण भाई मेघानी ने कहां की आप हमारी परंपरा के अनुसार अपनी मां जैसे प्रेम से भोजन बनाती थी और परिवार खुश रहता था उसी प्रकार से आप भी आप प्रसन्न मन से औषधियों का उपयोग उत्तम प्रकार का भोजन देकर लोगों की दिलों को जीते।

  आशीर्वचन देते हुए श्री किशोरी बापू ने कहा कि हमें आने वाले नवरात्रि, दीपावली ओर विवाह की सीजन मे लोगों को स्वस्थ भोजन परोसे जीससे देश का भला हो सबका कल्याण होगा।

 वही रोबिन हुड के कार्यकर्ता श्वेता ने बताया कि हमारे किसान भाई खेतों में नो नो महीने तक रात दिवस धूप छांव देखे बिना कार्य करते है तब हमारी थाली में निवाला आता है इसलिए आप थाली  में अनाज को झूठा ना छूटे ऐसा ध्यान रखे।

यदि आपके अवसर में भोजन बढ जाए तो फेंके नही हमें सूचित करें वह भोजन हम जरूरतमंदों को पहुंचा कर उनकी सुधा को सुधा को तृप्त करेंगे।

 वही मुंबई से आए हुए सी.ए टैक्स कंसलटेंट श्री पंकज जी जयसवाल ने जीएसटी का महत्व सरलीकरण और उसका फायदा के विषय में समझ दी तथा कैटरिंग वह खान पान उद्योग के व्यापारी बी.एम.एस.एम.ई का रजिस्ट्रेशन करवाकर सरकारी योजनाओं का महतम लाभ लें इसकी समझ दी जिससे वह अपना व्यापार वृद्धि कर सकें इस आयोजन में खानपान के जुड़े गुजरात भर के व्यापारी बडी संख्या पधारे थे।