सरस्वती संगीत महाविद्यालय एंड योगा सेंटर में लगाया गया एक दिवसीय निःशुल्क शिविर

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल : सरस्वती संगीत महाविद्यालय एंड योगा सेंटर में आज एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा का एक दिवसीय निःशुल्क शिविर लगाया गया। इस शिविर में दूर.दूर से आए लोगों ने अपनी पुरानी से पुरानी बीमारियों का इलाज करवाया और उन बीमारियों से निजात पाने के बारे में एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट विनोद कुमार से परामर्श भी लिया। यहां भारी मात्रा में लोगों ने लाइलाज़ बीमारियों का इलाज करवाया। इस शिविर में भारी संख्या में लोगो को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का विशेष रुप से ध्यान रखा गया। इसी प्रकार शिविर लगने से पहले पूरे भवन को भी सैनिटाइज किया गया। महाविद्यालय के निदेशक जितेंद्र बजाज ने कहा कि इस वर्ष से महाविद्यालय में योगा से संबंधित सभी कोर्स करवाए जाएंगे। योगा से संबंधित सभी कोर्स विद्यार्थी पढ़ाई के साथ.साथ भी कर सकते है और यह सभी कोर्स सरकारी एवं गैर सरकारी पदों के लिए भी मान्य है। अतः सभी बीमारियों का इलाज एक ही मंत्र करता है ‘करे योग रहे निरोग’। साथ ही एक्यूप्रेशर भी बहुत-सी बीमारियों का निदान करता हैं। इस अवसर पर निदेशक जितेंद्र बजाज ने बताया कि लोगों में इस शिविर के प्रति उत्साह व भीड़ को देखते हुए भविष्य में आगे भी निरंतर निःशुल्क शिविर लगाने पर विचार किया जाएगा।