खंड स्तर पर कृषि मशीनों का भौतिक सत्यापन एक मार्च से होगा आरंभ: उपायुक्त

हिसार, नगर संवाददाता: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए कृषि मशीनों के भौतिक सत्यापन का कार्य आगामी एक मार्च से आरंभ होगा। किसानों की सुविधा के लिए सत्यापन का कार्य तहसील स्तर पर किया जाएगा। समैम योजना के तहत जिला स्तरीय कमेटी द्वारा सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक मार्च को हांसी-प्रथम, ब्लॉक अग्रोहा व आदमपुर, 2 मार्च को हिसार-प्रथम, हांसी-द्वितीय व उकलाना तथा 3 मार्च को हिसार.द्वितीय, बरवाला तथा नारनौंद की अनाज मंडियों में मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक किसान 3 मार्च 2021 तक मशीन खरीद उपरान्त बिल पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। सत्यापन के दौरान राज्य में रजिस्टर वैध ट्रैक्टर की आरसी, पटवारी रिपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड, मेरी फसल.मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण, बैंक की कॉपी इत्यादि दस्तावेज पूरे होने चाहिए, इसके उपरांत ही मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।