हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: अब अनपढ़ बुजुर्ग भी अपने हस्ताक्षर कर सकेंगे। इस दिशा में पहल की है मंडी आदमपुर की दी लर्निंग जोन एकेडमी ने। ऐसे बुजुर्गों को एकेडमी निशुल्क तौर पर शिक्षित करेगी ताकि उन्हें अंगूठा छाप व अनपढ़ जैसे शब्दों का सामना न करना पड़े। एकेडमी के संचालक मनोज जालवाल ने बताया कि रविवार को ऐसे बुजुर्ग लोगों की कक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। अब केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि अनपढ़ महिला व पुरुष बुजुर्ग लोगों को भी एकेडमी शिक्षित करेगी। इसके लिए बुजुर्ग अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उन्हें पूरी तरह से निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। यही नहीं उन्हें कंप्यूटर भी सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एकेडमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। गरीब बच्चों को 134 ए के तहत कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों को स्कूल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी निःशुल्क करवाई जा रही है। इसके लिए अभिभावकों को कोई फीस नहीं देनी होगी। इसलिए जल्द ही अपने बच्चों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।