हिसार, हरियाणा, रजोन्द्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बुधवार को जिले में हुई भारी बारिश के चलते विभिन्न क्षेत्रों में हुए जलभराव की त्वरित निकासी को लेकर जन स्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि ऐसे स्थानों पर निकासी के अतिरिक्त प्रबंध किए जाए। जलभराव वाले विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे सभी जल निकासी संयंत्र को पूरी क्षमता के साथ निरंतर चालु रखें। इस दौरान उन्होंने जल निकासी संयंत्रों की क्षमता तथा अलग.अलग स्थानों पर स्थापित ड्रेनेज से विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता टीआर पंवार को स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात के पानी की जल्द से जल्द निकासी सुनिश्चित की जाए ताकि जलभराव के कारण लोगों को किसी प्रकार की समस्या न आए। बरसाती पानी व सीवरेज की लाइनों को क्लीयर रखा जाए। विशेषकर ऐसे निचले क्षेत्रों में जहां ज्यादा जलभराव होता है, वहां पर पंप सेट लगाकर पानी निकाला जाए। अधीक्षण अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि अधिक बरसात होने से निचले क्षेत्रों में जलभराव हुआ है जिसकी निकासी के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।