थाने, महाराष्ट्र, प्रमोद तिवारी: महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 29 अप्रैल तथा 23 अप्रैल से शुरू होने वाली है विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के मन में बोर्ड परीक्षा को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी कि बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन होंगी, किन्तु महाराष्ट्र सरकार ने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन ले पाना संभव नहीं होगा क्युकी आज भी दूर-दराज के गांव में इंटरनेट की अच्छी सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण कुछ बच्चे परीक्षा से वंचित रह जाएंगे इसलिए 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही ली जाएंगी और परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी जिससे कि आसानी से परीक्षा कराई जा सके।