हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सभी विभागों के अधिकारियों को सरल पोर्टल पर आने वाले आवेदन पत्रों का निपटान निर्धारित समयावद्घि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त सरल पोर्टल पर आने वाले आवेदन पत्रों की समीक्षा करने के लिए स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम-2014 के तहत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। संबंधित विभागों के अधिकारी पोर्टल पर आने वाले आवेदन पत्रों का निपटान अधिनियम के तहत निर्धारित की गई समयावद्घि में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों में कार्यों के प्रति अधिकारियोंध्कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ऑटो अपील सॉफ्टवेयर शुरू किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्र्लक से लेकर विभागाध्यक्ष की जिम्मेवारी तय की गई है।
उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर के शुरू होने के पश्चात अधिकारियों/कर्मचारियों को लोगों के कार्य निर्धारित समय पर करने होंगे। समय सीमा का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का काम समय पर नहीं होता है और वह कार्य सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में आता है, तो ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन अपीलेंट अथॉरिटी में चला जाएगा। यदि वहां भी काम नहीं होता तो आवेदन उच्च अधिकारी के पास चला जाएगा। अगर इन दोनों स्तरों पर भी काम नहीं होता है, तो फिर आवेदन कमीशन के पास जाएगा। कमीशन द्वारा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध निर्धारित मापदंडों के अनुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों की सरल पोर्टल पर आई हुई एप्लीकेशन की समीक्षा करते हुए उनका निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल, हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, आरटीए डॉ सुनील कुमार, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।