हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बालसमंद ब्रांच नहर के साथ लगते क्षेत्र का दौरा किया और यहां सौंदर्यकरण व नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की प्रस्तावित योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने नहर के साथ राजगढ़ रोड़ से लेकर बालसमंद रोड़ तक के रास्तों को देखा और यहां सुबह.सायं के भ्रमण तथा दौड़ के लिए ट्रैक बनाने की परियोजना का बारिकी से निरीक्षण किया। गौरतलब है कि राजगढ़ रोड़ से बालसमंद रोड़ पर बाईं तरफ 12 फुट चौड़ा ट्रैक बनाया जाएगा।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना को सिरे चढ़ाने से पूर्व विभाग के स्तर पर लंबित सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रशासन की और से नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन का दायित्व है। इसी कड़ी में बालसमंद ब्रांच के बाईं तरफ भ्रमण तथा दौड़ए पर्याप्त लाईट और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी ताकि नागरिक इसका भरपूर लाभ उठा सकें। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एसपी परिहार व जसमेर सिंह, एक्सइएन नवदीप व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।