अमरावती, महाराष्ट्र, नंदकिशोर मते: महाराष्ट्र राज्य के अमरावती, यवतमाल, अकोला, नागपुर, पुणे जिलो मे 10 फरवरी से 20 फरवरी तक कोरोना पाॅजिटीव मरीजों की रिपोर्ट बढती संख्या मे आ रही है. अमरावती जिले 10 फरवरी से 20 फरवरी तक कुल 727 लोग पाॅजिटीव पाये गये है. और 27 लोगों की मौत हुई है. इस लिये अमरावती के जिलाधिकारी शैलेन्द्र नवाल सहाब ने स्थानिक बैठक लेके 20 फरवरी और 21 फरवरी दो दिन पुरा लाॅकडाउन का आदेश दिया और 23 फरवरी से 28 फरवरी तक दुकानों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक का समय दिया. लोगों को शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक घर के बहार निकलने कि अनुमती नही और भीड वाले इलाके बंद और मास्क ना लगाने वाले पर जुर्माना ऐसे सक्त कार्रवाई का आदेश दिया है. महाराष्ट्र मे स्कूल, काँलेज, बस स्टैंड, मार्केट, सिनेमा हाँल, सभी बंद किये है।