हैदराबाद, तेलंगाना, अभयसिह : रक्षाबंधन का पर्व रविवार के दिन उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने मनमाफिक राखी, मिठाई आदि की खरीदारी पहले से ही कर रखी थी। जो लोग नहीं खरीद पाए थे वे रविवार की सुबह ही खरीदारी के लिए निकल पड़े। इसकी वजह से शहर में राखी और मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी रही। इसके बाद कई जगह भाईयों ने राखी के बदले बहनों को मास्क और सैनिटाइजर का गिफ्ट देकर बहनों को सुरक्षित रहने का आशीर्वाद भी दिया और आम जन मानस में संदेश की मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना ही है।
बसों में रही भीड़
रक्षाबंधन पर काफी बहनें भाई के घर जाकर राखी बांधती हैं, वहीं भाई भी बहनों के घर जाते हैं। इसलिए रविवार के दिन बसों में काफी भीड़ रही। हालांकि यह पिछली बार की तुलना में कम रही। कोरोना वायरस की वजह से काफी लोग बाहर नहीं निकले। रोडवेज बस स्टैंड पर काफी यात्री नजर आए। हालांकि बस के अंदर शारीरिक दूरी का भी ख्याल नही रखा गया।