आप पार्टी 12 सितंबर को पूरे प्रदेश में निकालेगी किसान बचाओ.बेटी बचाओ यात्रा : डॉ. सुशील गुप्ता

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल : आम आदमी पार्टी 12 सितंबर को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किसान बचाओ.बेटी बचाओ यात्रा का आयोजन करेगी। यह बात आज आम आदमी पार्टी के हरियाणा सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने दिल्ली रोड सचित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पूर्व हरियाणा सह प्रभारी ने पार्टी के हिसार व नलवा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। 

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने तीन कृषि कानून बनाकर देश के किसानों का भविष्य दांव पर लगा दिया है। यह तीनों कानून किसी भी तरह से किसानों के हित में नहीं हैं। इनका ना केवल किसानों अपितु आम आदमी को भी भविष्य में इनके कारण खामियाजना भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज बेटियां अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। भाजपा ने नारा तो दिया था बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ लेकिन यह नारा भी भाजपा सरकार का जुमला साबित हुआ।

हरियाणा सहप्रभारी डाण् सुशील गुप्ता ने कहा कि इस समय पूरे हरियाणा में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। जल्द ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन धरातल स्तर पर मजबूत दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता विकल्प तलाश रही है और आम आदमी पार्टी हरियाणा में प्रदेश की जनता के लिए विकल्प बनकर उभरेगी।

इस अवसर पर पश्चिम जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग, युवा प्रभारी दीपक जैन, जिला प्रधान संजय बूरा, युवा जिला प्रधान विरेंद्र नरवाल, संजय सातरोड़, विनोद जैन, चरण सिंह, सुमित शर्मा, सुंदर सिंह किरतान, अरविंद झोका, सोमवीर नलवा, प्रदीप कालीरावणा, जगदीश तायल व गंगाधर बंसल आदि भी मौजूद रहे।