हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल : आजाद भारत आंदोलन के कार्यकर्ताओं की मीटिंग क्रांतिमान पार्क में हुई और तय कार्यक्रम के अनुसार हिसार से दिल्ली संसद तक पैदल यात्रा की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद भारत आंदोलन के फाउंडर मैंबर सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिंदुस्तानी ने की। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ, डब्ल्यूटीओ, वल्र्ड बैंक, आईएमएफ जैसी साम्राज्यवादी, पूंजीवादी संस्थाओं की भारत सरकार की गुलामी के खिलाफ ये आंदोलन देश व विश्व को कंपनी राज का गुलाम न बनने देने, मनमानी रोकने के खिलाफ ये अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि आज ये पैदल यात्रा मैययड़ टोल तक जाएगी। वहां पर रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे टोल से अलीपुर, खोख, चानौत, महजद, डाटा मसूद में विश्राम होगा। यहां पर नेता जी सुभाषचंद्र बोस को नमन करते हुए यात्रा शुरू होगी। इस अवसर पर सुखबीर बिचपड़ी, राजेश हिंदुस्तानी, राजेश, विक्रम, कुलदीप, अमित, दीपक राठी, कन्हैयालाल, चरणपाल, अमित, बिटू संधू, प्रदीप मलिक, पवन, राकेश, नरेंद्र, समुंद्र, राजेश, संदीप पुनिया, धर्मराज, सतीश, राजवी मलिक, ओमप्रकाश, सुधीर बाली, जयवीर, बलबीर, छोटूराम, सूरज, रघुबीर, आत्मप्रकाश, पवन, शिवकुमार, मेनपाल, सरदार, बलबीर, महाबीर, कृष्ण आदि उपस्थित रहे।