हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल : हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है। इनके बिना धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए युवा वर्ग का यह कर्तव्य बनता है कि आने वाली पीढ़ी को एक सुरक्षित भविष्य देने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करे तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। एडवोकेट खोवाल पंचग्रामी अंबेडकर भवन पाबड़ा का दौरा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया और हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार अंबेडकर भवन में स्थापित लाइब्रेरी में पुस्तकेए अलमारी व अन्य सामग्री भेंट करने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ ने भी युवाओं को पौधारोपण जैसे अभियान को निरंतर चलाते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही देश का भविष्य है। इस तरह की सामाजिक गतिविधियां युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण ही एकमात्र सुलभ साधन है। इसलिए हमें हर शुभ अवसर पर पौधारोपण करने की एक नई पहल शुरू करनी चाहिए। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार पंचग्रामी अंबेडकर भवन में जल्द ही पुस्तकेंए अलमारी व अन्य सामग्री भेज दी जाएंगी ताकि युवा यहां पर अपनी पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सही तरीके से करते हुए देश विदेश में पंचग्राम का नाम रोशन करे। इस मौके पर उनके साथ रेहन गुप्ता, पूर्व सरपंच सहीराम, तेलु राम उपप्रधान, महावीर पंच, जगदीश मास्टर किनाला, प्रधान मास्टर मनोहर लाल, तेलुराम, अनूप सोनी महासचिव, बबली प्रधान, प्रवीन पाबड़ा, अशोक भुक्कल जिला अध्यक्ष, कृष्ण प्रजापति, राजेश पाबड़ापूर्व प्रधान, कपूर सिंह, रामप्रसाद, चांदीराम, दिलबाग, जगमहेंद्र, नरेश शर्मा, सही राम पूर्व सरपंच, महाबीर पंच, जगदीश मास्टर किनाला, सुनील व नरेश सहित अन्य युवा मौजूद थे।