रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है : महापौर

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल : उकलाना की पंजाबी धर्मशाला में महापौर गौतम सरदाना के चचेरे भाई अंशुल सरदाना की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। हर वर्ष की तरह अंशुल सरदाना की याद में  अंशुल स्मृति संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  चौथे रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। महापौर गौतम सरदाना अपने चचेरे भाई अंशुल सरदाना को  श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उकलाना पहुंचे और रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। महापौर ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न भेंट किये। महापौर गौतम सरदाना व अंशुल के पिता देसराज सरदाना ने स्वास्थ्य विभाग उकलाना तथा रैडक्रास की टीमों का धन्यवाद किया।

महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि अंशुल सरदाना की आज चौथी पुण्यतिथि मनाई गई है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है। रक्तदान दान से कई लोगों को जीवनदान मिलता है। आज 200 लोगों ने रक्तदान किया है।

संघ के अध्यक्ष पंकज खुराना ने जानकारी देते हुए कहा कि हिसार रैडक्रॉस से आई टीम ने डाक्टर इंदु यादव तथा अग्रोहा से आई टीम ने डाक्टर सर्वेश बजाज के नेतृत्व में कार्य किया। इस बार कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान के चलते संघ द्वारा अंशुल की स्मृति में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में अम्बेडकर भवन में वैक्सीनेशन शिविर भी लगाया गया था।  360 लोगों ने इस शिविर में वैक्सीन लगवाई।

इस अवसर पर  जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, संजीव रेवड़ी, डाक्टर कपिल बजाज, दीपक जैन, शुभम वलेचा, सुरेश शर्मा, राहुल गर्ग, आनंद अग्रवाल, चिराग सरदाना, मुकेश बंसल सहित रक्तदान किया। राजेंद्र नारंग, सुंदरशाम सरदाना, हेमंत चौधरी, नरेश मुटरेजा, जयंत सरदाना, राममिलन शर्मा, नरेश मुटरेजा, अशोक गेरा, संदीप धमीजा, कपिल नारंग, योगेश शर्मा, मोहित भुटानी, महक मुटरेजा, शम्मी नागपाल, राहुल नारंग, दीपक गिरधर, रुपेश वशिष्ठ, जयंत भाटिया, साहिल नारंग, साहिल बठला, सन्नी भाटिया, राजू मुटरेजा, सुमित भ्याणा, अरुण टांक, विकास कौशिक सहित अनेक लोगों ने शिविर में शिरकत की।