हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल : सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग़ से लागू किया गया है। विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित सहकारी बैकों द्वारा करोड़ों रुपये की धनराशि ऋण के तौर पर वितरित की गई है। हैफेड द्वारा गत्ड्ढ रबी सीजन के दौरान जिले में स्थापित विभिन्न केंद्रों पर किसानों से गेहूं की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सीधे सहकारी दुग्ध उत्पादकों के खाते में डाली जा रही है। डेयरी प्रसंग द्वारा सहकारी दुग्ध उत्पादक समिति के सदस्यों के बच्चों द्वारा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 2100 व 5100 रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति देने का प्रावधान किया गया है। डेयरी प्रसंग द्वारा सहकारी दुग्ध उत्पादकों को बेटी की शादी पर भी 1100 रुपये की राशि कन्यादान स्वरूप दी जाती है।