हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: जिले में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 8 संक्रमितों को रिकवरी के बाद डिस्चार्ज किया गया है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ जया गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में फिलहाल 60 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि जिले का रिकवरी रेट बढक़र 97.82 प्रतिशत हो गया है।
डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक 6 लाख 20 हजार 117 लोगों की टेस्टिंग में संक्रमण के कुल 53 हजार 915 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अब तक कुल 52 हजार 740 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक कुल 1115 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 788 लोगों की मृत्यु हुई है। डॉ जया गोयल ने बताया कि पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 768 मामले दर्ज किए गए हैं।