शिवसेना द्वारा इचलकरंजी नगर परिषद में आरोग्य सेवा में त्रुटियों के विरोध शंखनाद आंदोलन

कोल्हापूर, महाराष्ट्र, राजेश बांगड: इचलकरंजी शिवसेना द्वारा आज इचलकरंजी नगर परिषद के श्रीमंत नारायण राव घोर पड़े नाट्य गृह में सर्व साधारण सभा में शंखनाद आंदोलन किया गया। आरोग्य विभाग की लापरवाही के चलते डेंग्यू की रोकथाम के उपायों की नदारद कोशिशों के चलते यह आंदोलन किया गया। पिछले कुछ दिनों में एक ही वार्ड में करीबन 2 से 3 मौतें डेंग्यू से हुई है। आरोग्य विभाग को सूचना करने के बावजूद भी दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। सांसद श्री धैर्य शील माने द्वारा उनके फंड से 4 ट्रेक्टर दवाई के छिड़काव के लिये दिये गये है। आज के आंदोलन में कोल्हापूर जिल्हा उप प्रमुख श्री महादेव गौड़, विजय जोशी, उप शहर प्रमुख राजु दादा आरगे, व्यापारी सेना शहर प्रमुख श्री शितल मगदूम, उमेश पाटिल और अन्य शिव सैनिक मौजूद थे। डेंग्यू के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए इचलकरंजी नागरिक मंच द्वारा भी कुछ दिन पहले एक निवेदन दिया गया था।