<p>मिलावटी डीजल के संग्रहण व बिक्री के लिए संचालित हो रहे पेट्रोल पम्प को सीज किया गया </p>

जालौर, राजस्थान, प्रविण सेजावत: पेट्रोलियम एसोसिएशन रानीवाड़ा की शिकायत पर गुरूवार को जांच कर्ता जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक रानीवाड़ा व पेट्रोलियम कम्पनी के सेल्स ऑफिसर द्वारा रानीवाड़ा तहसील के जाखड़ी गांव में छोटूसिंह पुत्र डूंगरसिंह द्वारा अवैध बायोडीजल व मिलावटी डीजल के संग्रहण व बिक्री के लिए डिस्पेंसिंग यूनिट पेट्रोल पम्प स्थापित होना पाये जाने पर जांच की कार्यवाही की गई जिसमें डीजल जब्त कर पेट्रोल पम्प सीज कर बंद करवाया गया। कार्यवाही में सैंपल लिये जाकर जांच के लिए एफएसएल को भिजवाये गये हैं।