हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में स्थानीय पटेल नगर के चार धाम पार्क में आयुष विभाग, पतंजलि योग समिति हरियाणा एवं इंडियन योग एसोसिएशन हरियाणा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। अंर्तराष्टड्ढ्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पिछले पांच दिनों से चल रहे योग शिविर में सोमवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंनें योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। डिप्टी स्पीकर ने योगाचार्याे तथा प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। शिविर में योगाचार्य सुनील कक्कड़ व बहन शालू ने योग की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि अगर हम अपनी दिनचर्या में योग को धारण कर लें तो कोई भी असाध्य रोग हमें छू नहीं सकता। मौजूदा समय में कोविड का संक्रमण फैला हुआ है। अगर हम नियमित रूप से योग करें तो कोविड जैसी महामारी को भी हराया जा सकता हैं। कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों के लिए तो योग ओर भी अधिक जरूरी  हैं। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, एसिडिटी, सिरदर्द, कमर दर्द आदि से अनेक लोग परेशान हैं। नियमित योगाभ्यास से हम ऐसे बीमारियों से बच सकते हैं। इस अवसर पर हरियाणा पिछडा आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी ईश आर्य, चार धाम पार्क के प्रधान चन्द्रभान गांधी, नरेश महता, अजय खन्ना, योग शिक्षक बहन तारा, माता सत्यवती चराएपोत्रा, सुनील कक्कड़, बहन शालू, ओपी मलिक, अशोक लूथरा, गोपाल दास मनचंदा, राज कुमार गांधी, अनिल महता, चरण सिंह पाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।