शहरवासियों से बुक बैंक में किताबें दान करने की अपील: निगमायुक्त

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने वीरवार को शांति नगर लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी के साथ वाली जमीन की चारदीवारी बनाने को लेकर जेई को आदेश दिए। वहीं सीएसआई को इस खाली जमीन की सफाई करवाने व यहां बने डंपिंग प्वाइंट को खत्म करने के आदेश दिए।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि आज शांति नगर लाइब्रेरी का निरीक्षण किया है। लाइब्रेरी को ओर बेहतर बनाया जाएगा। लाईब्रेरियन द्वारा सभी पुस्तके छंटनी करवाकर उन्हें व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे सफाई कमर्चारियों व ज़रूरतमंद लोगों के बच्चे आकर आसानी से  किताबो का चयन कर सके और पढ़ सके।

उन्होंने कहा कि  नगर निगम के  सफाई कर्मचारियों के बच्चों व अन्य गरीब बच्चों के लिए 5-6 जगह पर बुक बैंक बनाएं हैं ताकि गरीब बच्चे अपनी शिक्षा निरंतर जारी रख सकें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शहर के लोगो से अपील करते हुए कहा कि शहर में जिन लोगो के पास बिना उपयोग के किताबें रखी हैं, वें ऐसी पुस्तकें निगम के बुक बैंकों में दान करें ताकि गरीब बच्चें इन्हे पढ कर अपना भविष्य बना  सके। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता अंकुर, सीएसआई दवेन्द्र बिश्नोई, एसआई राजेश, सतेन्द्र कुमार, लाइब्रेरियन सुमन, लाइब्रेरियन रीना, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।