अकाली-बसपा में हुआ गठजोड़, वर्करों ने लड्डू बांट मनाई खुशी

पठानकोट, पंजाब, संजय पुरी: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक नया सियासी समीकरण सामने आया है। 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सुखबीर सिंह बादल की शिरोमणी अकाली दल और मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन कर लिया है। बता दें कि पिछले चुनाव में अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन था। गठबंधन का ऐलान कर अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और बसपा ने गठबंधन किया है और 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की 117 सीटों में से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) शेष 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके शिरोमणि अकाली दल के जिला देहाती अध्यक्ष वी. सी. विंग गुरमीत सिंह लुबाना, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल भगत, अमनदीप सिंह कोमी जत्थेबंदक सकतर, गगनदीप सिंह जोंटी सीनियर यूथ आग् ने लड्डू बांट कर मनाई खुशी इस मौके उन्होंने बताया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से लोग तंग आ चुके हैं क्योंकि इन्होंने झूठ बोल कर सत्ता हासिल की थी उन्होंने बताया कि 2022 में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की सरकार पंजाब में बनेगी जो पंजाब को खुशहाल और तरक्की की तरफ लेकर जाएगी । इस मौके दर्पण शर्मा, करनैल चॅद, राजेश कुमार राजू, नितिन, रजत कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे।