पटना ट्रेन का प्रेशर पाइप फटा, कोटा में 40 मिनट ठप रहा रेल यातायात

कोटा, राजस्थान, राहुल सिंह: कोटा से रवाना होते हुए पटना ट्रेन का प्रेशर पाइप अचानक फट गया। इसके चलते कोटा में करीब 40 मिनट तक रेल यतायात ठप रहा। रास्ता जाम होने से (एडीआरएम) अपर मण्डल रेल प्रबन्धक गुडला में भी गुडला अटके रहे। बाद में पाइप ठीक कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इसके बाद रेल यातायात सामान्य हो सका।

यात्रियों ने बताया कि शाम करीब 6.10 बजे कोटा से रवाना होते ही पटना ट्रेन रुक-रुक कर चल रही थी। रेलवे कटिंग यार्ड के पास ट्रेन पूरी तरह रुक गई। काफी कोशिशों के बाद की ट्रेन चालू नहीं हो सकी। बाद में जांच करने पर पता चला कि एक कोच का इंसुलेटेड फिबा प्रेशर पाइप फट गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत कर पाइप को ठीक किया। इसके बाद पटना ट्रेन आगे रवाना हो सकी।

  गुडला में अटकी जनशताब्दी इस घटना के कारण कोटा की सभी लाइनें जाम हो गई थीं। जाम लाइनों के कारण करीब 40 मिनट तक रेल यातायात ठप रहा। रास्ता जाम होने के कारण निजामुद्दीन. कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक गुडला स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन खड़ी होने से यात्री गर्मी में परेशान होते रहे। इस ट्रेन में अपर मंडल रेल प्रबंधक सुधीर सरवरिया गंगापुर का निरीक्षण कर लौट रहे थे। ट्रेन नहीं चलने से सरवरिया भी परेशान होते रहे। सरवरिया बार.बार फोन कर कोटा अधिकारियों से ट्रेन चलने की जानकारी लेते रहे। रास्ता जाम होने से कोटा में भी प्लेटफार्म नंबर एक पर बांद्रा. कानपुर ट्रेन अटकी रही।