नागौर, राजस्थान, मोहम्मद शाकिर: हरियाणा के बॉक्सर कामेश व राजस्थान में ही गंगानगर के विनोद मेघवाल की हत्या के विरोध में बुधवार को डीडवाना उपखंड अधिकारी हनुमान चौधरी को राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि विनोद मेघवाल नाम का युवक हनुमानगढ़ का रहने वाला अनुसूचित जाति का युवक था और भीम आर्मी से जुड़ा हुआ था। इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक 14 अप्रैल को विनोद उनके भाई मुकेश और कुछ अन्य युवकों ने मिलकर गांव में डॉ आंबेडकर की जयंती मनाई और अपने मकान पर डॉ आंबेडकर का बैनर भी लगाया। आरोप है कि चौबीस मई को स्थानीय युवक राकेश सिहाग और उनके भाई अनिल सिहाग यहां पहुंचे और बाबा साहेब के बैनर फाड़ दिए जिस को लेकर चौबीस मई की घटना के बाद दोनों पक्षों में तल्खी हो गई। इसके बाद पंचायत ने दोनों को बुलाकर राजीनामा कराया लेकिन आरोपी ने पांच जून की शाम को आरोपियों ने दोनों भाइयों विनोद और मुकेश को उनके खेत के पास रोका और गाली-गलौच करने लगे। बात बढ़ गई जिस को लेकर विनोद, मुकेश को पीटा. विनोद’ के सिर पर लाठी से मारा गया। जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया। हमलावर भाग गए ।विनोद को स्थानीय रावतसर अस्पताल ले जाया गया, चोट गंभीर होने के कारण उसे हनुमान गढ़ रेफर किया गया अगले दिन छ जून को विनोद की मौत हो गई। युवक कामेश की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। ज्ञापन देकर संगठन ने पदाधिकारियों ने मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के दौरान संजय राठी, मुकेश कांसोटियाए सुनील मेघवालए मुकेश भागीरथ, मोनू, अमन, भुवान मेहरा आदि मौजूद रहे।